लंबे समय से पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह के बीच चल रहे विवाद में दिल्ली पुलिस एक्शन में है. एसआईटी ने लखनऊ और गोंडा में बृजभूषण के करीबियों से पूछताछ की है. नाबालिग पहलवान केे यौन उत्पीड़न वाला आरोप वापस लेने के बाद अब पुलिस कोर्ट में उसका नया बयान दाखिल करेगी. जिसके बाद बृजभूषण को पॉक्सो से राहत मिल सकती है.
Delhi Police is in action in the ongoing dispute between wrestlers and Brij Bhushan Sharan Singh for a long time. The SIT has interrogated Brij Bhushan's close friends in Lucknow and Gonda. Watch this video to know more.