सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली को ब्रजभूषण के खिलाफ सबूत नहीं मिले, इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. खबर ये भी है कि दिल्ली पुलिस केस क्लोज कर सकती है क्योंकि कोई सबूत नहीं है. अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंचे पहलवानों पर बृजभूषण शरण सिंह ने अपना बयान दिया. देखें उन्होंने क्या कुछ कहा.
Quoting sources, it is reported that Delhi could not find evidence against Brij Bhushan, so he was not arrested. Brij Bhushan Sharan Singh gave a statement on the wrestlers who reached Ganga to throw their medals.