संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. घटना की आपबीती बीएसपी सांसद मलूक नागर ने सुनाई.
Two people on Wednesday jumped into the Lok Sabha chamber from the public gallery, with Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury saying they were carrying tear gas canisters.