Union Budget 2022 का ऐलान हो गया है. टैक्स को लेकर सरकार ने बजट में क्या-क्या ऐलान किए हैं इसपर सबकी नज़र रहती है. लेकिन टैक्स चोरी करने वालों के लिए भी सरकार ने इस बार के बजट में कुछ खास ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के बाद टैक्स चोरी करने वाले थोड़ा सावधान हो जाएंगे. टैक्स चोरी रोकने और भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने के लिए बजट में इस बार बड़ा एलान किया गया. इस ऐलान के मुताबिक तलाशी और छानबीन में मिलने वाली अघोषित आय पूरी तरह से जब्त की जाएगी. यानी कि अगर किसी टैक्स चोर के यहां छापेमारी होती है और अघोषित आय मिली तो सरकार उसे नहीं लौटाएगी. देखिए.
Budget 2022 has proposed a new anti-tax evasion rule that will prevent people from misusing the provision of setting off losses on any undisclosed income discovered during a search operation or a survey by the income tax department.