केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को 'बजट आजतक' में शिरकत की और 'बुलेट ट्रेन वाला बजट' पर अपनी बात रखी. इस दौरान रेल मंत्री ने वंदे मेट्रो के प्लान के बारे में बताया और बताया कि कैसे बजट से बढ़ेगी रेलवे की रफ्तार? वहीं, कई सवालों के जवाब भी दिए. रेलमंत्री ने बताया कि भारत के लोगों को बुलेट ट्रेन की सवारी करने का मौका कब मिलेगा.
Union Railway Minister Ashwini Vaishnav participated in the 'Budget Aaj Tak' special show on Monday and shared the plan of Vande Metro and told how the 'speed' of the railway will increase with the budget? Watch full interview.