Bulldozer in Shaheen Bagh: शाहीन बाग में बुलडोजर को लेकर आज भारी हंगामा देखने को मिला है. इस बीच सड़क पर न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि विपक्ष भी दिखा। कुछ स्थानीय नेता और लोग वहां MCD के बुलडोजर के आगे बैठ गए थे और उन्होंने MCD और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिनको बाद में हटा लिया गया और कुछ को हिरासत में भी लिया गया है. इस बीच एक महिला बुरी तरह रोती नजर आई और बोलने लगी कि,'मुझे कुछ नहीं पता...मेरी छोटी-सी दुकान ले गए'. देखें ये वीडियो.
Locals sit on roads and stop bulldozers that have been brought for the anti-encroachment drive in the Shaheen Bagh area. Woman seen crying for her shop after bulldozer returned. Watch this video to know more.