गुजरात के वालसाड में नदी-नाले उफन रहे हैं. यहां एक कार उफनती नदी के पानी में फंस गई. ऐसा लगा कि कार तेज रफ्तार पानी में बह जाएगी. घंटों तक लोग कार के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. बाद में किसी तरह पानी का स्तर कम होने पर कार बाहर निकाली गई.