धनतेरस का पर्व सेहत और धन से जुड़ा हुआ है. धन के लिए इस दिनकुबेर (Kubera) की पूजा की जाती है और स्वास्थ्य के लिए धन्वंतरी की पूजा की जाती है. इस दिन मूल्यवान धातुओं, नए बर्तनों और आभूषणों की खरीदारी का विधान होता है. धनतेरस पर कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं.