Namibia से चीतों को ला रहा कार्गो प्लेन आज सुबह 8 बजे Jaipur एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जयपुर से चीतों को हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो पार्क ले जाया जाएगा. पीएम मोदी इन चीतों को उद्यानों में बनाए गए विशेष बाड़े में छोड़ेंगे.