भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 सीरीज हो रही. इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता तो दूसरा टीम इंडिया जीत चुकी है लेकिन इस मैच में एक कैच लपकने के बाद से ही हरलीन देओल रातो-रात सुर्खियां बटोरने लगी हैं. पीएम मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर ने इस कैच की जमकर तारीफ की है. 23 साल की हरलीन ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए इस कैच को लपका था. हरलीन ने मैच के 19वें ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर एमी जोंस का कैच लपक उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी. इस कैच के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं. देखें वीडियो.