कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज CBSE की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 10वीं के छात्रों के लिए छोटे प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. अगर कोई छात्र नतीजों से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सुधरने पर परीक्षा दे सकता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है. 12वीं की परीक्षा 4 मई से 14 जून तक होनी थी. फैसले के मुताबिक 12वीं की परीक्षा को लेकर 1 जून को दोबारा बैठक होगी. छात्रों को कम से कम 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा. देखें रिपोर्ट.
The Central Board of Secondary Education (CBSE) has cancelled the Class 10 examinations and postponed Class 12 examinations at a time when the country is witnessing a second wave of coronavirus cases across states. The announcement was made after PM Modi held a meeting with Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank on Wednesday. Watch a detailed report.