देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य परिवार से आते थे. उनके पिता सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे थे. बिपिन रावत देश के दुश्मनों को जवाब देना बखूबी जानते थे. चाहे चीन-पाकिस्तान की बात हो या आतंकवाद की, बिपिन रावत इनसे निपटने में माहिर थे. उनकी मौत पर पुश्तैनी गांव उत्तराखंड के पौड़ी में लोग गमजदा हैं. उनके चाचा भरत सिंह रावत ने आजतक से खास बात की. देखें
Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat, and 11 other persons who were on board IAF’s Mi-17V5 chopper died after it crashed near Tamil Nadu’s Coonoor on Wednesday. General Bipin Rawat's death plunged the nation into a state of grief. Watch what Bipin's uncle Bharat Rawat said.