भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद मध्य प्रदेश के महू में जश्न मनाने के दौरान हिंसक घटनाएं हुईं. बाइक रैली के दौरान जामा मस्जिद के पास विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.