उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के मामले में ट्विटर ने यू टर्न ले लिया. उपराष्ट्रपति के पर्सनल अकाउंट का वैरिफिकेशन बहाल कर दिया गया. सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने सफाई दी कि वेंकैया नायडू का अकाउंट काफी समय से लॉग इन नहीं हुआ और ट्विटर नियम के तहत ब्लू टिक हटाया गया. सरकार इससे संतुष्ट नहीं है. आईटी मंत्रालय ट्विटर को नोटिस भेज दिया है. हालांकि ट्विटर से पहले से चल रहे विवाद पर सरकार की तरफ से एक और नोटिस भेज दिया गया है. देखें
The Indian govt has now sent a final notice to Twitter asking it to comply with the centre's new digital rules and has warned of action under the IT rules if it fails to do so. Watch video to know more.