छठ पूजा 2024 का चौथा और अंतिम दिन ऊषा अर्घ्य का होता है जिसमें उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. यह पर्व इंन्य देवताओं की भक्ति और सूर्य की शक्ति को समर्पित होता है. घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है. यह पर्व बहुत आस्था और भक्ति से जुड़ा होता है, जिसमें भक्त श्रद्धा और समर्पण के साथ शामिल होते हैं.