हमारे देश के शिवालयों में एक ओर जहां महाकाल और अन्य शिवलिंग के आकार छोटे होते जाने की खबर आती है, वहीं छत्तीसगढ़ में एक शिवलिंग ऐसा भी है जिसका आकार घटता नहीं, बल्कि हर साल और बढ़ जाता है. यह शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है. हर साल सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार को इस शिवलिंग के दर्शन करने और जल चढ़ाने सैकड़ों कांवड़िए यहां लंबी पैदल यात्रा करके पहुंचते हैं. सूबे के गरियाबंद जिले में स्थित इस शिवलिंग को यहां भूतेश्वरनाथ के नाम से पुकारा जाता है. देखें ये वीडियो.
There is a Shivling in Chhattisgarh whose size is believed to be increasing every year. It is being said that the Shivling formed naturally. Every year in the month of Sawan, hundreds of Kanwariyas reach here after hiking to see this Shivling and offer worship rituals. This Shivling, located in the Gariaband district of the state, is known as Bhuteshwarnath. Watch this video.