छावला गैंगरेप और हत्या के मामले में लोअर कोर्ट, हाईकोर्ट से फांसी की सजा पाए तीन दोषियों को इस हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया. दस साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए दोषियों की फांसी की सजा को पलट दिया. इस मामले का एक वीडियो सामने आया है. वो वीडियो जिसमें पुलिस के साथ आरोपी घटनास्थल पर देखे गए. इस वीडियो की पुष्टि आजतक नहीं करता.
The Supreme Court this week acquitted three convicts sentenced to death by the Lower Court and High Court in the Chhawla gangrape and murder case. A video of this case has surfaced, in which the accused along with the police were seen at the crime scene. Aaj Tak does not confirm this video.