Social Media पर एक Video जमकर Viral है. वीडियो में एक बच्चा खौलते पानी की कढ़ाई (Boiling Water in Kadhai) में बैठा है. ये वीडियो जो भी देख रहा है उसके होश उड़ जा रहे हैं. वीडियो में दिखता ये है कि बड़े से कढ़ाई में ये बच्चा बैठा है. कढ़ाई के नीचे आग जल रही है. कड़ाहे में रखा पानी उबलता हुआ सा दिखता है. लेकिन कंधे पर भगवा गमछा रखे, माथे पर चंदन लगाए हुए ये बच्चा बड़े आराम से बैठा है. इस Video को Twitter पर Share किया गया, लेकिन इसका सच क्या है देखिए.