आपके बच्चे धर्म परिवर्तन कराने वाले रैकेट के निशाने पर है. एक साजिश के तहत बच्चों की ऑनलााइन गेम के जरिये घेराबंदी होती है और फिर आहिस्ता आहिस्ता कई फेज में बच्चे को उसके परिवार से अलग करके दूसरे धर्म की तरफ उसका झुकाव कराया जाता. गाजियाबाद में बच्चों के साथ ऑनलाइन धर्म परिवर्तन की ऐसी साजिश रची गई थी जिसके तार महाराष्ट्र के ठाणे से जुड़े हैं.
Your children are the target of the conversion racket. As part of a conspiracy, children are besieged through online games and then slowly in several phases, the child is separated from his family and made to lean towards another religion. Watch this video to know more.