वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर चीन और भारत आमने-सामने हैं. ठंड रोज चीन की हिम्मत तोड़ रही है. चीन का पार्टनर पाकिस्तान भी घुसपैठ पर लगाम से परेशान हैं. LAC पर एक न चलने से परेशान चीन के निशान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर देखे गए हैं. दस्तक के इस हिस्से में आज आप आजतक संवाददाता अरविंद ओझा की Exclusive रिपोर्ट देखने वाले हैं. जो बता रही है कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ही चीन और पाकिस्तान, दोनों पर भारी पड़ रही है. पाकिस्तान के लिए चीन सुरंग बना रहा है.