चीन से एक 45 सेकेंड का प्रोपगैंडा वीडियो सामने आया है. इसे रिलीज़ करके चीन ने खुद ही अपनी बेइज़्ज़ती करवा ली है. नये वीडियो में चीन के पत्थरबाज़ सैनिक एक्सपोज़ हो गए हैं. चीन ने सोचा था कि ये वीडियो जारी करने से उसका झूठ आगे बढ़ेगा. वो अपने सैनिकों को बहादुर साबित कर पाएगा और ये दिखा पाएगा कि उसके सैनिक भारतीय सैनिकों पर भारी पड़े थे. लेकिन झूठ चाहे जितना मेकअप कर ले. सच की चमक के सामने फीका ही पड़ता है. चीन ने इस वीडियो को सिर्फ इसलिए बनाया ताकि वो 2020 में गलवान में हुई अपनी पिटाई और जानमाल के नुकसान की सच्चाई को बस किसी तरह बहादुरी में बदलकर पेश कर सके. चीन का ये वीडियो वाला दांव कैसे उल्टा पड़ गया है. ये इस रिपोर्ट में देखिए.
China has released a short propaganda video to claim the false bravery of PLA soldiers during the Galwan clash that happened last year at LAC. The video evidently pitched as a propaganda piece aimed at a domestic Chinese audience begins with a one-sided introduction to the Galwan Valley clash. Watch this report.