चीन किस तरह LAC पर अपने गांवों के जरिये विस्तारवाद की नीति को आगे बढ़ा रहा है, सेटेलाइट तस्वीरें इसका सच सामने रख रही हैं. वैसे तो पूरी LAC पर चीन ने अपने रणनीतिक गांव बनाए हैं, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के पास उन विवादित क्षेत्रों पर भी चीनी गांवों के बसने की रिपोर्ट्स हैं जिन पर भारत का हक बनता है. 1959 में चीनी सेना ने अरुणाचल के कुछ इलाकों पर अवैध कब्जा जमा लिया था. इसे लोंगजू घटना के तौर पर जाना जाता है. LAC पर चीन का ये रवैया भारत को और ज्यादा सतर्क रहने के लिए खबरदार कर रहा है. अगस्त 2019 की ये सैटेलाइट तस्वीर साफ दिखाती है कि LAC का ये इलाका लगभग वीरान है और वहां कोई सेटेलमेंट नहीं है. लेकिन जब इसी इलाके की नवंबर 2020 की तस्वीर सामने आती है तो वहां चीन के निर्माण के पक्के सबूत सामने आ जाते हैं. नवंबर 2020 की सेटेलाइट तस्वीरों में बसाए गए चीनी सैन्य गांवों को साफ देखा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.