बॉलीवुड अपनी फिल्मों के रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ सिनेमा हॉल्स के मालिक और कर्मचारी आज भी कोरोना महामारी का खामियाजा भुगत रहे हैं. सिनेमा स्टॉफ्स के इस संघर्ष और मजबूरी को उजागर किया है एक्सहिबिटर और डिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी ने. वीडियो में सिनेमा कर्मचारियों ने बड़े-बड़े सिनेस्टार्स को अपनी फिल्मों को फिर से मूवी हॉल्स में रिलीज करने की गुजारिश की है. देखें रिपोर्ट.
Bollywood is releasing its films OTT platforms. On the other hand, the owners and employees of cinema halls are still suffering the brunt of the Corona epidemic. The struggle and compulsion of cinema staff is highlighted by exhibitors and and distributor Akshay Rathi. In the video, cinema staffs requested big stars to release their films again in movie halls. Watch report.