कोरोना से डरे सहमे देश के लिए अब इस मोर्चे पर राहत की खबरें आने लगी हैं. कोरोना के मामलों में अब कमी आ रही है. कई हफ्तों के बाद नए केस की तादाद भी 50 हजार के नीचे आ गई है और रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है. सोमवार को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी भरोसे से कहा कि हम कोरोना को मात देने वाले हैं.
There has been a clear decline in the number of daily Covid-19 cases in the country, along with a decline in the growth rate and number of deaths, over the past three weeks, Prime Minister Narendra Modi said on Saturday.