कुमार विश्वास के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जमकर पलटवार किया. उन्होंने सभी विरोधी दलों पर आरोप लगाया कि सब एकजुट हो गए हैं. बगैर नाम लिए केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर भी तंज किया. बठिंडा से प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि मैं दुनिया का सबसे क्यूट आतंकवादी हूं, जो विकास की बात करता है. दिल्ली सीएम ने कहा कि आप से डरकर सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं, ये नहीं चाहते कि आप जीते, भगवंत मान जीते. मुझ पर देश तोड़ने का आरोप लगाना हंसी की बात है, केजरीवाल ने कहा. साथ ही उन्होंने कुमार विश्वास पर तंज भी कसा और कहा कि इस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी पकड़ लिया. देखें सीएम केजरीवाल का पूरा प्रेस कांफ्रेंस.
On the allegations of Kumar Vishwas, Delhi CM Arvind Kejriwal has finally broken his silence. In a press conference, he said that due to the fear of AAP all the corrupt leaders have come together, they don't want Bhagwant Mann to win. Taking a jibe at Kumar Vishwas he said that thanks to this poet who caught the terrorist. Watch the full video.