आदित्य ठाकरे के मुंबई हिट एंड रन केस के पीड़ितों से मुलाकात के बाद सीएम एकनाथ शिंदे भी सामने आए और उन्होंने दोषियों को सख्त सजा देने का आश्वासन दिया. सीएम शिंदे ने कहा कि कानून के सामने सभी बराबर हैं. दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. सीएम ने पुलिस के साथ बातचीत की और सख्त कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया.