पश्चिम बंगाल के शिक्षा घोटाले में गिरफ्तार हुए हैं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी की टीम आज सुबह भुवनेश्वर से कोलकाता लेकर आई है. कल रात उन्हें भुवनेश्वर के एम्स से छुट्टी मिल गई थी. कोलकाता के सीजीओ परिसर में उनसे ईडी की टीम पूछताछ करेगी. कोर्ट ने उन्हें 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा है. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मेरे लोग दोषी पाए गए तो मैं खुद उन्हें कानून के हवाले करूंगी, चाहे वो एमपी हों या एमएलए. यहां तक की मंत्री ही क्यों न हों. लेकिन कोई जानबूझकर मेरी छवि नहीं खराब कर सकता. देखें ये रिपोर्ट.
Statement of Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has come to the fore on Minister Partha Chatterjee. In which she said that if my people are found guilty, then I myself will hand them over to the law, whether they are MPs or MLAs.