आज यानी 14 फरवरी को पुलवामा हमले की बरसी है. इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस घटना को इंटेलिजेंस फेल्योर बताया था. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के दिमाग में यह सब कौन डालता है. देखें उन्होंने और क्या कहा.
Today i.e. February 14 is the anniversary of the Pulwama attack. On this, Congress leader Digvijay Singh termed the incident as an intelligence failure. After this, MP CM Shivraj Singh retaliated. He said that who puts all this in the mind of Digvijay Singh. See what else he said.