महाराष्ट्र में आइस्क्रीम में कटी हुई उंगली निकल जाती है. फिर इंस्टाग्राम पर एक महिला दावा करती हैं कि नामी कंपनी के चॉकलेप सिप में मरा हुआ चूहा निकला है. एयर इंडिया के विमान में यात्री को मिले खाने में ब्लेड निकलता है और कर्नाटक के बेंगलुरु में बड़ी ऑनलाइन डिलिवरी कंपनी के पार्सल में सांप निकल आया.