जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 31 दिसंबर तक ठंड का कड़ा प्रकोप जारी रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 1 जनवरी तक शीतलहर के आसार हैं। राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की संभावना बन रही है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है। इन इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है। अचानक बढ़ी ठंड से जनजीवन पर असर हो सकता है।