कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन के साथ पदकवीर लौट रहे हैं. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस बार 22 स्वर्ण के साथ भारत पदक तालिका में चौथे नंबर पर रहा. 16 रजत पदक और 23 कांस्य पदक के साथ भारत की झोली में कुल 61 पदक आए. सबसे ज्यादा 12 मेडल कुश्ती में मिले. खेल के आखिरी दिन भी भारत ने चार गोल्ड समेत छह मेडल हासिल किए. इन चार गोल्ड में से तीन बैडमिंटन के मुकाबिल में मिले. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के परिजन, दोस्त और चाहने वाले फैंस पहुंचे और ढोल-नगाड़ों के साथ सभी का स्वागत किया गया. कुछ खिलाडियों ने आजतक से बात कर अपनी खुशी जाहिर की. देखें ये वीडियो.