कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जंग तेज हो चुकी है. सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ तू-तड़ाक वाली भाषा को लेकर मुंबई के विक्रोली थाने में केस दर्ज किया गया है. ये शिकायत धारा 500 के तहत नितिन वसंत नाम के शख्स ने दर्ज कराई है. कंगना की बहन रंगोली उसी दफ्तर का जायजा लेने पहुंचीं, जहां कल हुई तोड़फोड़ की गई थी. कंगना के दफ्तर के बाहर बरकरार तनाव के बीच भारी तादाद में पुलिस तैनात है. 25 खबरों में देखिए मामले से जुड़े बड़े अपडेट.