संसद में आज भी सांसदों के निलंबन और माफी की शर्त को लेकर विपक्ष के भरपूर हंगामे के आसार है. कांग्रेस ने साफ कर दिया कि माफी मांगने का सवाल नहीं उठता और संसद परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस तो सदन में महंगाई गैस सिलेंडर के भाव को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. एक दिन पहले भी दोनों सदनों में भरपूर हंगामा मचा था. सरकार माफी मंगवाने पर अड़ी थी और विपक्ष का जवाब था जनता के मुद्दे उठाने पर माफी क्यों मांगे. अब इस मुद्दे पर तमाम सासंदों की दलीलें भी आ रही हैं. देखिए.
On the third day of the Parliament winter session, there is a possibility of a lot of uproar by the opposition regarding the suspension and apology of the MPs. Watch this video to know what parliamentarians have to say about this issue.