इंडिया और भारत की लडाई में अब बम गोले वाले बयान दिए जाने लगे हैं. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी खूब गरज रहे हैं. अधीर ने कहा कि अगर इतनी समस्या है ब्रिटिशर्सस से तो खाली कर दें राष्ट्रपति भवन क्योंकि उस समय वो था वायसराय का घर था. चौधरी ने कहा कि त्याग दीजिए राष्ट्रपति भवन को उड़ा दीजिए गोले से नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को.