संसद के बाहर कांग्रेस ने अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए नया तरीका अपनाया. प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता 'मोदी-अडानी भाई-भाई' लिखे बैग और मास्क के साथ नजर आए. कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि अडानी मुद्दे पर मोर्चाबंदी जारी रहेगी. दूसरी ओर, बीजेपी ने जॉर्ज सोरोस से नजदीकी का आरोप लगाकर कांग्रेस पर पलटवार किया. सदन में दोनों पक्षों के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं.