पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोक दिया. वे कांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने रायपुर जा रहे थे. खेड़ा को रोके जाने पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने पुलिस से अरेस्ट वारंट दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने कोई आदेश नहीं दिखाया. देखें ये वीडियो.
After Pawana Khera was deboarded from plane at Delhi airport, Congress' Randeep Surjewala has said that we asked the police to show the arrest warrant, but they did not show any order. Watch this video for more.