कर्नाटक विधानसभा में रमेश कुमार ने एक बेहद शर्मनाक टिप्पणी कर दी, जिससे देशभर रोष है. कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमारविधानसभा में कहा है कि जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता तो लेटिए और मजे लीजिए. हैरानी वाली बात ये है कि कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी आपत्ति जताने के बजाय इस पर ठहाके लगाकर हंसने लगे. ये पहली बार नहीं है जब रमेश कुमार ने इतनी असंवेदनशील टिप्पणी की है. फरवरी 2019 में जब रमेश कुमार विधानसभा के अध्यक्ष थे तो उन्होंने कहा था कि वो 'रेप विक्टिम' की तरह महसूस कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Senior Congress leader K R Ramesh Kumar and Karnataka Assembly Speaker Vishweshwar Hegde Kageri have sparked controversy after the former made a sexist comment in the ongoing state Assembly session.