वैक्सीन पर अब तो करो यकीन. यही संदेश प्रधानमंत्री मोदी ने आज खुद कोरोना का टीका लगवा कर दिया है. आज से ही देश में दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू हुआ है और पीएम मोदी ने स्वदेशी को-वैक्सीन का टीका लगवाकर तमाम सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री आज सुबह जब एम्स पहुंचे तो लोगों को असुविधा न हो इस वजह से उनके लिए रास्ते में कोई सुरक्षा नहीं लगाई गई थी. यहां तक कि उन्हें टीका लगाने वाली नर्स को भी पता नहीं था कि वो प्रधानमंत्री को टीका लगाने जा रही है. एक बार प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाई तो मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने भी टीका लगवाकर लोगों में भरोसा पैदा करने की कोशिश की. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.