हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों की विचारधारा से करके सलमान खुर्शीद ने तो अपनी किताब को पब्लिसिटी दिलाने में अपार सफलता प्राप्त की है. लेकिन अब बीजेपी गांधी परिवार से जवाब मांग रही है. इस किताब पर विवाद का जो राजनीतिक तूफान उठा है. उसने प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी पर भी हिंदुत्व से जुड़े सवाल उठाए हैं. किताब में खुर्शीद लिखते हैं कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिलकुल ठीक है. तो ये क्यों ना माना जाए कि कांग्रेस पार्टी ने कबूल कर लिया है कि राम जन्मभूमि पर मस्जिद के दावे के पक्ष में खड़े होना, उसकी गलती थी. देखें वीडियो.
Former Minister of Law and Justice of India, Salman Khurshid's new book Sunrise over Ayodhya triggered a political slugfest. BJP has hit back directly at Sonia and Rahul Gandhi, blaming them for an alleged anti-Hindu plot. The BJP described Congress veteran Salman Khurshid's new book 'Sunrise over Ayodhya' as part of a conspiracy to defame the Hindu faith. Watch the video to know more.