उदयपुर स्टेशन पर उतरने के बाद राहुल गांधी का पारंपरिक राजस्थानी स्वागत हुआ है. आज से उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिनों का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है. शिविर में शिरकत करने के लिए राहुल गांधी और प्रियकां उदयपुर पहुंच गए हैं. राहुल के स्वागत के लिए खुद सीएम अशोक गहलोत स्टेशन पर मौजूद थे. हमारी संवाददाता सुप्रिया भारद्वाज दिखा रही है. राहुल गांधी के स्वागत की झलकियां. बता दें कि 15 मई तक सोनिया, राहुल और प्रियंका की अगुवाई में कई मसलों पर चर्चा करेगी पार्टी. इस दौरान राजस्थान में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं पर भी कांग्रेस चर्चा कर सकती है. देखें वीडियो.
The Congress three-day 'Chintan Shivir', a brainstorming session, is all set to begin on Friday. Watch this video to know that Will Congress discuss Violence in Rajasthan in Chintan Shivir?