यूपी उपचुनाव में टिकट को लेकर कंग्रेस खेमे में ऐसा बवाल भड़का है कि घर की लड़ाई न सिर्फ सड़क पर उतर आई बल्कि कैमरों के जरिए देशभर में कांग्रेस पार्टी को शर्मसार कर रही है. देवरिया में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर तारा यादव नाम की एक महिला ने अपने ही एक नेता को गुलदस्ता फेंककर मारा, इससे भड़के कार्यकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ता को सबके सामने बुरी तरह पीटना शुरु कर दिया. महिला कांग्रेस नेता की पिटाई पर अब सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है तो महिला आयोग ने मामले पर सज्ञान ले लिया है. इस मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर दमकर हमला किया. देखिए वीडियो.
A video has been doing rounds on social media from Deoria, Uttar Pradesh where a group of Congress workers is seen thrashing a woman party leader at an event. Tara Yadav has claimed that she was thrashed by the party workers for questioning Congress's decision to give a ticket, to contest by-polls, to a rape accused. During the debate on this issue, BJP spokesperson Sambit Patra attacked Congress party. Watch this video.