बिजनौर में कल माहौल बिगाड़ने की एक साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. आरोप है कि बिजनौर में भगवा रंग का साफा पहनकर दो भाइयों ने दो मजार में तोड़फोड़ की कोशिश की. तोड़फोड़ की कोशिश शेरकोट में बाबा जलाल शाह की मजार और गांव घोसिया वाला में भूरे शाह की मजार में की गई. आरोपियों ने मजार की चादर को भी जला दिया. इससे पहले इन्होंने शेरकोट स्थित कुतुब शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद कामिल और मोहम्मद आबिद के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ जारी है. खबर है कि इनसे एटीएस भी पूछताछ कर सकती है. इस वक्त कांवड़ का मौसम चल रहा है. माना जा रहा है कि कांवड़ियों की पोशाक में तोड़फोड़कर दोनों भाई माहौल बिगाड़ना चाहता थे.
A conspiracy to spoil the atmosphere in Bijnor was foiled by the police yesterday. It is alleged that in Bijnor, wearing saffron colored safa, two brothers tried to sabotage two tombs of Kawariyas. Watch this video to know more.