सुबह से ट्रैक्टर परेड में उपद्रव की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं. इस पर किसान नेता हनन मुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो महीनों से हमारा आंदोलन सही चल रहा था. ट्रैक्टर परेड के लिए हमने किसानों को ट्रेनिंग भी दी थी. लेकिन हमारे आंदोलन में अराजक तत्वों शामिल करा कर इसे बदनाम करने की साजिश रची गई. उन्होंने आगे कहा कि हम आंदोलन में नियमों का उल्लंघन करने वाले घुसे उपद्रवियों की पहचान कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
Pictures of violent protest surfaced during the tractor parade since morning. Farmers leader Hanan Mulla said that we are protesting from 2 months. We trained the farmers for the tractor parade. But the way chaotic elements entered in to parade, it seems a conspiracy to discredit our movement. He further said that we are identifying these miscreants who violated the rule during agitation. Watch report.