आज संविधान दिवस है. लेकिन संसद के केंद्रीय कक्ष में इस मौके पर हुआ आज का कार्यक्रम सियासी घमासान की वजह बन गया. कांग्रेस की अगुवाई में 14 अन्य विपक्षी पार्टियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इसका सीधा जिक्र तो नहीं किया, लेकिन इशारे-इशारे में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम ना किसी राजनीतिक दल का था ना प्रधानमंत्री का। ये कार्यक्रम संविधान की गरिमा का था। संविधान का गौरव बना रहना चाहिए. देखें वीडियो.
On the occasion of Samvidhan Diwas, PM Modi hit out at the opposition for boycotting the event and fired a dynasty politics attack. PM Modi said that for some, it is Party for the family, party by the family. Watch the video to know more.