हाल ही में उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में ग़रीबी और बेरोज़गारी पर RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बयान का ज़िक्र किया. कहा कि होसबोले ने केंद्र सरकार को आईना दिखाया है. संघ प्रमुख ने भी सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा बयान दिया, कहा कि सब सरकारी नौकरी चाहेंगे तो कितने लोग पा सकते हैं? दस्तक देता सवाल ये है कि सब नौकरी सरकारी नहीं पा सकते, लेकिन जो पद खाली हैं, वो तो भरे जा सकते हैं.
Addressing the rally on Dussehra, Bhagwat had said that 'in any society, only 10, 20 or 30 per cent people get jobs (naukri) in public and private sectors' and asked 'how many can be accommodated if there is such a mad scramble for jobs'. Watch this video to know more.