कोरोना संक्रमण की मौजूदा रफ्तार को लेकर कुछ लोग ये कह रहे हैं कि इसमें अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति नहीं आएगी. कुछ का तर्क ये है कि जो हालात दूसरी लहर के दौरान बने थे, वैसे हालात इस बार नहीं बनेंगे. लेकिन इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने जो आकंड़े इकट्ठा किए हैं, उनके मुताबिक दिल्ली में जिस पॉजिटिविटी रेट से संक्रमित बढ़े हैं, उसी हिसाब अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. 28 दिसंबर को 280 लोग भर्ती हुए थे, 3 दिसंबर का आंकड़ा था 420 इसी तरह की स्थिति मुंबई में भी बनी है. जिस तेजी से वहां केस बढ़े हैं अस्पतालों में मरीजों की भर्तियां भी बढ़ी हैं. 31 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती होने वाले मामले 2371 थे जबकि 2 जनवरी को ये संख्या 3059 थी. इन आंकड़ों से अंतिम नतीजा निकालना तो जल्दबाज़ी होगी लेकिन इनसे एक पैटर्न का अंदाजा मिल सकता है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है.
According to the data collected by India Today's Data Intelligence Unit, according to the positivity rate at which the infected have increased in Delhi, the number of patients admitted to hospitals has also increased. Watch Video to know more.