देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से भाग रहा है. कल एक दिन में करीब 2 लाख 70 हजार मामले सामने आए. सबसे ज्यादा संकट महाराष्ट्र में दिख रहा है, जहां कल 43 हजार से ज्यादा लोग एक दिन में संक्रमित पाए गए. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से पीक की तरफ बढ़ रही है. कोरोना के पीक बारे में एक्सपर्ट बता चुके हैं कि इस महीने के अंत तक कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंचेगी, जब प्रतिदिन 4-8 लाख केस आएंगे. देखें
Third wave of coronavirus continnues to grip India as it topples many states in the ongoing covid numbers. India reported approx 2.70 lakh fresh COVID-19 infections in 24 hours, said the Ministry of Health and Family Welfare on Friday, taking the total case tally in the country to 3,65,82,129. Watch video to know more.