पूरा देश कोरोना के संकट से लड़ कर रहा है. हर तरफ कोरोना को लेकर दहशत है. आपदा की इस घड़ी में आजतक ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है. आजतक पर कोरोना क्लीनिक की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान आजतक पर मौजूद होंगे देश के बड़े बड़े डॉक्टर्स जो देंगे आपके सवालों का जवाब. ये हेल्पलाइन आपके लिए दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. बस आपको 080-35216666 पर कॉल करना है, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे.
The whole country is fighting the Coronavirus. In this hour of crisis, Aaj Tak has started a corona clinic. During this, big doctors of the country will be present on Aaj Tak, who will answer your questions. This helpline will be open for you from 1 pm to 5 pm. All you have to do is call 080-35216666 and get your answers.