चीन में हुए कोरोना विस्फोट के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR और नीति आयोग के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. इससे पहले केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने को कहा था.
After the Corona explosion in China, the Indian government has come into alert mode. Health Minister Mansukh Mandaviya called a review meeting. The central government had issued an advisory asking to ensure genome sequencing of positive cases of the corona.