देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है. एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,135 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,18,564 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,864 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,223 हो गई. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. देखिए.